CEIR पोर्टल के माध्यम से गोरखपुर पुलिस ने 260 खोए मोबाइल बरामद किए

गोरखपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 260 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उनके स्वामियों को सौंप दिया। इस सफलता में बेलघाट थाना के कम्प्यूटर ऑपरेटर कुश कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई। CEIR पोर्टल के माध्यम से अब तक 1,032 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,71,26,728 है।