बेलघाट के बसंतपुर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन, सुदामा-कृष्ण मिलन पर भावुक हुए श्रद्धालु

बेलघाट के बसंतपुर में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन हुआ। सुदामा-कृष्ण मिलन के भावनात्मक प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया। डॉ. जयप्रकाश शुक्ला ने सुदामा की भूमिका निभाई और शिक्षा व स्वास्थ्य को निःशुल्क करने की अपील की। इस आयोजन ने भक्ति, प्रेम और मानवता का संदेश फैलाया।