मातृ आंचल सेवा संस्थान, गोरखनाथ एवं गुरुकुल शिक्षण संस्थान समूह, ददरी के संयुक्त प्रयास से रविवार को गोरखपुर के पार्क रोड स्थित आईएमए कार्यालय में अक्षम, बेसहारा, लावारिस, कैंसर, थैलेसीमिया और जरूरतमंद मरीजों के लिए एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस शिविर में समाजसेवी विकास सिंह, महेश सिंह, अमन सिंह, वेद प्रकाश सिंह, कृष्णा प्रताप सिंह, अनुज सिंह कटका, नीना राणा, सुकन्या सिंह, नवनीता, पारुल सिंह, सरिता यादव, अविनाश सिंह, अमन राव, मो. नजर, महेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
इस आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह था कि यदि आप शिविर में रक्तदान करते हैं या अपने किसी शुभचिंतक से रक्तदान करवाते हैं, तो भविष्य में आपके किसी परिचित को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर संस्थान द्वारा उसे आवश्यक रक्त प्रदान किया जाएगा। यह पहल न केवल समाजसेवा का एक सशक्त उदाहरण है, बल्कि रक्त की जरूरत पड़ने पर लोगों की चिंता को भी कम करती है।
शिविर के मुख्य अतिथि शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ. शिव शंकर शाही रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुकुल शिक्षण संस्थान समूह, ददरी के डायरेक्टर डॉ. विपिन कुमार शाही, यातायात निरीक्षक मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष लालू सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मातृ आंचल सेवा संस्थान की पुष्पलता सिंह अम्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, और नर्सिंग स्टाफ में ओपी यादव, पूजा सिंह, संतोष यादव, शिवांबुज पटेल, अमृता, तथा डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और उनकी मदद करना था।
Source: Dr. Bipin Kumar Shahi