छात्र प्रतिभा सम्मान मंच बेलघाट

Student Talent Award Forum, Belghat

आप सबको सहर्ष अवगत कराना है कि अपने क्षेत्र की छात्र प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “प्रतिभा सम्मान मंच” का गठन करने का विचार क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध जनों ने दिया है जिसके लिए आप सभी का सुझाव और विचार आमंत्रित हैं।
अपने विकासखंड के दसवीं एवं 12वीं कक्षा के साथ ही स्नातक स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावक और आप सभी के गौरवमई उपस्थिति में एक पूर्व निर्धारित स्थान पर सम्मानित करना शैक्षणिक और सामाजिक चेतना का ऐतिहासिक कार्य होगा जिसके लिए आप सभी का सुझाव एवं सहयोग अपेक्षित है।

 

कार्यक्रम की सीमाएं, मेरिट स्तर, सम्मान एवं प्रोत्साहन सामग्री पर विचार के साथ ही कार्यक्रम के समय दिन का निर्धारण आप सभी के विचार विमर्श के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

 

हमे पूरी उम्मीद है इस जन चेतना के पुनीत कार्य में आप सभी का यथा संभव योगदान एवं उपस्थित अवश्य प्राप्त होगा। आप सभी के सुझाव एवं मार्गदर्शन की अभिलाषा है।

 

– गुलाब सिंह समाजसेवी सोपाई घाट,
– अरुण कुमार दूबे मनिकापार

1 comment

Leave a Reply to GULAB RAM SINGH Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *