प्रतिभासम्मान समारोह की झांकी

ग्रामीणांचल में सुविधाओं का अभाव होता है प्रतिभाओं का नही – शिवम सिंह
प्रतिभा को प्रोत्साहन जरूरी अन्यथा प्रतिभा कुंठित हो जाती है ~अरुण कुमार दूबे
प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन से प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता है ऐसे कार्यक्रम के लिए सदैव समर्पित रहूंगा~इंजीनियर गिरिजेश कुमार भास्कर
प्रतिभा सम्मान छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार करेगा ~पूजा सिंह कौशिक
छात्र-छात्राओं का सम्मान युवा शक्ति को प्रेरणा देने में सहायक ~विजय कुमार चौधरी
समाजसेवा की इच्छाशक्ति और जनता के स्नेह समर्थन ने कार्यक्रम को सफल बनाया~गुलाब सिंह सोपाई
प्रतिभावान बच्चे भारत की बुलन्द आवाज़ बनेंगे इनका सम्मान जरूरी~ डा० रोहित कुमार
दूर रहकर भी विशेष योगदान ~ मेराज अहमद बसंतपुर फ्लेक्स ग्राफिक डिजाइनर, प्रदीप विश्वकर्मा (मिस्त्री) रापतपुर, मुंबई

 

प्रतिभा सम्मान समारोह 2014 समाजसेवी अरुण कुमार दूबे अध्यक्ष भारतीय एकता जागरण समाज के नेतृत्व में हुआ ।

कार्यक्रम में कुल 168 प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित।

बेलघाट में प्रतिभावानों को सम्मानित करते एसडीएम शिवम सिंह ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक विजय प्रकाश मणि त्रिपाठी इंजीनियर गिरजेश कुमार भास्कर भिखारी प्रजापति अध्यक्ष विश्व हिंदू महासभा उत्तर प्रदेशराजमंगल मौर्य प्रबंधक भैरव प्रसाद मौर्य स्मारक महिला महाविद्यालय बिशनपुरा विनय कुमार शाही समाजसेवी बेलघाट केडी यादव उमापति दुबे पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बेलघाट विजय कुमार चौधरी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बेलघाट डॉ रोहित कुमार अरुण कुमार दुबे अध्यक्ष भारतीय एकता जागरण समाज उत्तर प्रदेश इंजीनियर गिरजेश कुमार भास्कर विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम संरक्षक व अन्य गणमान्य।

जनपद के दक्षिणांचल अंतर्गत बेलघाट ब्लाक क्षेत्र स्थित द चंद्रकांता पैलेस बेलघाट में भारतीय एकता जागरण समाज के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के हाई स्कूल इण्टरमीडिएट की 2024 की परीक्षा में 85% अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं , नवोदय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र सहित राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परिक्षा में सफल कुल 168 प्रतिभावान छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम खजनी रहे शिवम सिंह ने मां सरस्वती के प्रतिमा का पूजन अर्चन दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रमों से मेधावियों को आत्मबल प्राप्त होता और उन्हे अपने हुनर को प्रदर्शित करने हेतु प्रोत्साहन भी मिलता है तथा आगे कुछ करने की लालसा जगती है वही प्रोत्साहन व लालसा एक दिन सफलता के शिखर तक यात्रा सुगम व सरल बना देता है। ग्रामीणांचल में सुविधाओं का अभाव है परंतु प्रतिभाओं का नही।हमे प्रतिभावानों को सम्मान दे उन्हे प्रोत्साहन देने की जरूरत है ताकि उन्हे देख कर मध्यवर्गीय छात्र भी मेहनत उनके श्रेणी में आ सके।वही कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट संबोधित करते हुए ई गिरजेश भास्कर ने शसक्त राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिओं का सम्मान करना नितांत आवश्यक हमे अपने क्षेत्र प्रतिभावानों का सम्मान कर अति हर्ष की अनुभुति हुई ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा ले क्षेत्रीय प्रतिभावानों को शून्य से शिखर तक पहुचाने में हर स्तर से सहयोग करने की जरूरत है। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ब्लाक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक शिवाजी चंद कौशिक तारकेश्वर मिश्र विजय प्रकाश मणि त्रिपाठी,विजय कुमार चौधरी डा० रोहित कुमार गुलाब सिंह चंचल शाही ने अपना संबोधन दे कार्यक्रम की सराहना करते हुए की किसी भी कार्य क्षेत्र के प्रतिभावानों को सम्मानित करने से उनके अंदर की कला कौशल व बुद्धिमता को निखारने में सहयोग प्रदान होता है। सभी वक्ताओं ने उपस्थित प्रतिभावान छात्र छात्राओ को शुभकामना प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी विनय कुमार शाही व संचालन ईं वीके प्रजापति एवं अरविंद सिंह ने किया ।
अंत में कार्यक्रम नेतृत्व कर्ता समाजसेवी पूर्व प्रधान मनिकापार अरुण कुमार दूबे ने आयोजन समिति के तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुष्पलता सिंह अम्मा केडी यादव विजय नारायण पाण्डेय वेद प्रकाश श्रीवास्तव अनुप सिंह रोहित शाही हिमांशु शुक्ल उमापति दूबे कौशलानंद तिवारी योगेश मिश्र अब्दुल रहमान अमरनाथ गुलाब सिंह उमेश यादव भरसी शिवेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार राजमंगल मौर्य विनय यादव विनय मौर्य मनोज मौर्य दिनेश शुक्ल रामप्रवेश तिवारी अशोक कुमार चंद्रभूषण दुबे अचिंत यादव सुधाकर यादव सत्य प्रकाश दूबे केशनाथ रामरक्षा यादव रामवृक्ष प्रजापति अगस्त मुनि सुनील सिंह विजय प्रकाश पांडेय कुमारी सपना सिंह मधु दुबे योगेश मिश्रा सहित सैकड़ों बच्चे अभिभावक और सम्मानित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *