ग्राम पंचायत बलुआ भवानी बक्स सिंह के विकास को नई गति देते हुए राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत भवन से लखुआपाकड़ सिवान – ओनापार अनुसूचित बस्ती तक 1800 मीटर (1.8 किमी) लंबी सड़क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
इस विकास कार्य के लिए मंडी परिषद द्वारा 31 मार्च 2025 को जारी पत्र के अनुसार, परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक व सामाजिक प्रगति को भी बल मिलेगा।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री राम चौहान जी और गोरखपुर के जिलाधिकारी श्री कृष्णा करूणेश जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया जाता है, जिनके सतत प्रयासों से यह कार्य संभव हो सका।
साथ ही, हमारे मार्गदर्शक आदरणीय श्री शिवाजी चंद कौशिक जी के अथक प्रयासों और उनकी दूरदर्शी कार्यशैली के लिए समस्त ग्रामवासियों की ओर से हृदय से आभार एवं धन्यवाद। उनके मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और भविष्य में भी इसी प्रकार नए आयाम स्थापित करता रहेगा।
#GramPanchayat #Development #RoadConstruction #BaluaBhavaniBaksSingh #Gorakhpur #UttarPradesh #MandiParishad #Infrastructure #Connectivity #ThankYou #lakhuapakad #Onapar #ग्राम_पंचायत #विकास_कार्य #सड़क_निर्माण #बलुआ_भवानी_बक्स_सिंह #गोरखपुर #उत्तर_प्रदेश #मंडी_परिषद #प्रशासन #आभार #संपर्क_सुविधा #balua