प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बेलघाट विद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरणादायक कदम
बेलघाट का एक प्राथमिक विद्यालय पीएम श्री विद्यालय, पीपरसंडी आज पूरे गोरखपुर जनपद में एक मिसाल बन गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत इस विद्यालय ने 120 बच्चों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य प्राप्त करते हुए 107 बच्चों को सर्टिफिकेट दिलवाने में सफलता पाई है। “सीनियर ब्यूटी थेरेपिस्ट” और “डाटा एंट्री ऑपरेटर” जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में यह पहल न केवल बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक बनी, बल्कि विद्यालय को कौशल विकास का अग्रणी केंद्र भी बना दिया।
प्रारंभ में संसाधनों की चुनौती
इस योजना की शुरुआत में संसाधनों की भारी कमी थी, लेकिन विद्यालय ने अपनी इच्छाशक्ति और समर्पण से इस चुनौती को अवसर में बदल दिया। प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए सिंगार दर्पण घर से लाए गए और कंप्यूटर मित्रों से प्राप्त किए गए। बाद में सरकारी सहायता मिलने पर लैब को अत्याधुनिक रूप दिया गया, जिसमें ब्यूटीशियन लैब और 8 नए कंप्यूटर शामिल किए गए।
इस योजना के तहत 40% प्रशिक्षण विद्यालय के अपने विद्यार्थियों को और 60% प्रशिक्षण अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को दिया गया। दूर-दराज़ के त्रिलोकपुर, रामपुर, महादेवा, और एकौना जैसे गाँवों से भी बच्चे इस प्रशिक्षण में भाग लेने आए।
शुरुआती चुनौतियों के बावजूद विद्यालय ने आवश्यक मापदंडों को पूरा कर कौशल विकास योजना में अपनी जगह सुनिश्चित की। विभिन्न चरणों में चयन प्रक्रिया के तहत पूरे जनपद से विद्यालयों की रैंकिंग हुई, जिसमें पीएम श्री विद्यालय, पीपरसंडी बेलघाट का चयन भी हुआ। इस चयन के बाद शिक्षा मंत्रालय से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हुई।
पीएम श्री विद्यालय पीपरसंडी प्रथम की उल्लेखनीय उपलब्धि
गोरखपुर जनपद के बेलघाट में से केवल 6 विद्यालयों को कौशल विकास योजना का टारगेट मिला था। इनमें से केवल पीएम श्री विद्यालय, पीपरसंडी प्रथम ने इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर अपने विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया। इस सफलता ने न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे बेलघाट ब्लॉक का नाम भी गौरवान्वित किया है।
प्रशिक्षण प्रदान किए गए ट्रेड्स
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को निम्नलिखित तीन ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया गया:
✅ डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर
✅ सीनियर ब्यूटी थेरेपिस्ट
✅ एसोसिएट कस्टमर केयर (वॉइस और नॉन-वॉइस)
इस सफलता के पीछे विद्यालय के समर्पित शिक्षकों, प्रशिक्षकों, और स्किल इंडिया टीम का विशेष योगदान है। उनके मार्गदर्शन और मेहनत से विद्यार्थियों ने कौशल प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन प्रमुख सदस्यों का योगदान सराहनीय है:
✨ राम विजय त्रिपाठी – प्रधानाध्यापक
✨ डॉ. निर्भय कुमार पाठक – सहायक अध्यापक
✨ श्रीमती सुनीता सिंह – सहायक अध्यापक
✨ श्री विमलेश कुमार – सहायक अध्यापक
✨ रमेश चंद्र त्रिपाठी – मोबाइलाइजर, स्किल इंडिया
✨ अर्चना सिंह – ट्रेनर
✨ अंकित कुमार सिंह – ट्रेनर
107 बच्चों का सफल प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट वितरण
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विद्यालय को 120 बच्चों का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 107 बच्चों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। इन बच्चों को शर्ट और बैग किट भी प्रदान की गई, और उनके सर्टिफिकेट तैयार हैं, जिन्हें जल्द ही वितरित किया जाएगा।
कौशल विकास का प्रदेश में अनूठा मॉडल
यह विद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा प्राथमिक विद्यालय बन गया है जिसने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल से क्षेत्र के युवाओं में रोजगार के नए अवसर तलाशने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा जागृत हुई है।
इस शानदार उपलब्धि पर पूरे बेलघाट ब्लॉक और क्षेत्रवासियों की ओर से विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएँ। जल्द ही विद्यालय में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
विद्यालय परिवार, प्रशिक्षकों, और सभी विद्यार्थियों को एक बार फिर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
Source: Gulab Singh, राम विजय त्रिपाठी
#SkillDevelopment #PMKVY #SkillIndia #VocationalTraining #SelfReliance #StudentSuccess #EducationForAll #EmpoweringYouth #LearningAndGrowth #SkillBasedEducation #Belghat #Gorakhpur #ProudMoment #CommunitySuccess #LocalAchievements #InspiringStory #EducationLeadership #DedicatedTeachers #SchoolAchievements #EducationalJourney #TeachersMatter #StudentTraining #EducationalInspiration #SuccessStory #InspirationForYouth #FutureReady #LearningForLife #YouthEmpowerment #MakeItHappen #DreamBig #piparsandi #belghat