गोरखपुर पुलिस ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से 260 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी CEIR पोर्टल के कुशल पर्यवेक्षण में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल की सहायता से विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। CCTNS टीम द्वारा प्राप्त Traceability Details के आधार पर मोबाइल में उपयोग किए गए सिम नंबरों और लोकेशन डेटा की मदद से यह रिकवरी संभव हो सकी। बरामद किए गए मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹43,48,311 है।
बेलघाट पुलिस की भी विशेष भूमिका
गोरखपुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसमें थाना बेलघाट के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ कुश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेलघाट पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण इस रिकवरी अभियान में तेजी आई और कई लोगों को उनके बहुमूल्य मोबाइल फोन वापस मिले।
CEIR पोर्टल से अब तक की बरामदगी
गोरखपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से अब तक 1,032 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹1,71,26,728 है। यह पोर्टल मोबाइल चोरी और गुमशुदगी से निपटने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
इस अभियान में CCTNS सेल गोरखपुर की टीम ने अहम भूमिका निभाई। विभिन्न थाना क्षेत्रों के कम्प्यूटर ऑपरेटर और आरक्षी इस मुहिम में शामिल थे, जिसमें बेलघाट थाना के कुश कुमार भी सक्रिय रूप से योगदान दे रहे थे।
बेलघाट सहित गोरखपुर के विभिन्न थानों की इस सफल कार्यवाही से जनता में विश्वास बढ़ा है
Source: Gorakhpur Samachar
#GorakhpurPolice #CEIRPortal #LostMobileRecovery #Belghat #CCTNS #UPPolice #MobileTheft #TechForSafety #PublicService #CrimeControl #GorakhpurNews #UPNews