महाशिवरात्रि पर्व का उल्लासपूर्ण आयोजन बेलघाट में

बेलघाट में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई, श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जलाभिषेक किया। 500 वर्ष पुराने बाबा कुलेश्वरनाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी, प्रशासन ने सुरक्षा और पानी की व्यवस्था की।

समाज सेवा के प्रेरणास्तंभ – रणवीर प्रताप शाही जी

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रणवीर प्रताप शाही जी के समाज सेवा और आध्यात्मिक समर्पण को नमन, जिन्होंने बेलघाट में शिव मंदिर की स्थापना कर आस्था का केंद्र बनाया।