Siswa – Tikapur – Rapatpur’s Worst Brick Road

The Siswa-Tikapur-Rapatpur road in Khajani, Gorakhpur is in terrible condition, with large potholes and thick dust, making travel unsafe. Despite multiple surveys, the 500-meter worst stretch between Tikapur and Rapatpur remains neglected, while nearby roads have been repaired. We urge the authorities and MLA Shri Ram Chauhan to prioritize its repair for safe and smooth travel.

Gorakhpur Police Recovers 260 Lost Mobile Phones via CEIR Portal

The Gorakhpur Police successfully recovered 260 lost mobile phones through the CEIR portal and returned them to their owners. Kush Kumar from Belghat Police Station also played a crucial role in this operation. So far, 1,032 lost mobile phones have been recovered via CEIR, valued at ₹1,71,26,728.

CEIR पोर्टल के माध्यम से गोरखपुर पुलिस ने 260 खोए मोबाइल बरामद किए

गोरखपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 260 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उनके स्वामियों को सौंप दिया। इस सफलता में बेलघाट थाना के कम्प्यूटर ऑपरेटर कुश कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई। CEIR पोर्टल के माध्यम से अब तक 1,032 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,71,26,728 है।

सिसवा – टीकापुर – रापतपुर की सबसे ख़राब ईंट (खड़ंजा) वाली सड़क

सिसवा-टीकापुर-रापतपुर की ईंट से बनी सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। 500 मीटर लंबा यह हिस्सा जगह-जगह से टूट चुका है, जिससे बड़े गड्ढे और धूल की मोटी परत जमा हो गई है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। यह सड़क कम्हरिया घाट को लिंक रोड से जोड़ती है और सैकड़ों लोगों के दैनिक आवागमन का मुख्य मार्ग है। हम संबंधित विभाग और माननीय विधायक श्रीराम चौहान जी से निवेदन करते हैं कि इस सड़क की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए।