बेलघाट ब्लॉक के बारीगांव में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित

बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण हेतु निःशुल्क रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित

बेलघाट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीगांव में दिनांक 20 मार्च, गुरुवार को भारत सरकार के उपक्रम ‘आसरा’ के द्वारा बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के सहायक उपकरण वितरण के लिए एक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उत्तर दिशा स्थित बारीगांव के प्रसिद्ध शिव मंदिर प्रांगण में लगाया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम अग्रहरि जी रहे।  इस आयोजन के व्यवस्थापक बारीगांव के सम्मानित एवं लोकप्रिय ग्राम प्रधान श्री बलवंत सिंह जी रहे, जिनके प्रयासों और मार्गदर्शन में सैकड़ों बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों का निःशुल्क पंजीकरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे आगे भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु जागरूक रहें और ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें। यह शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए सहायक उपकरण वितरण का अवसर था, बल्कि सरकारी योजनाओं से जुड़ने और जागरूकता बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों ने शिविर के सफल आयोजन के लिए ग्राम प्रधान श्री बलवंत सिंह जी और ‘आसरा’ टीम का आभार व्यक्त किया।

Source: पुरूषोत्तम अग्रहरी

 

#भारत_सरकार #आसरा #बुजुर्गों_के_लिए_सहायता #दिव्यांगजन #निःशुल्क_शिविर #सामाजिक_कल्याण #बारीगांव #Government_of_India #Aasra #Divyang_Welfare #SeniorCitizenSupport #Free_Camp #Barigaon #Belghat_Block #SocialWelfare

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *