गोरखपुर के बेलघाट में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण और चार दीवारी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से बड़ी सौगात मिली है। खजनी विधानसभा के विधायक श्री राम चौहान, पदाधिकारी और अपने कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने १ करोड़ १७ लाख का बजट सुंदरीकरण के लिए मंदिर को आवंटन किया है। इस सौगात से बेलघाट के रहिवासियों में ख़ुशी की लहर है।
वहीँ क्षेत्रीय विधायक श्री राम चौहान ने कहा है “मंदिर में सुंदरीकरण के लिए अनेक कार्य होगें और भव्य मंदिर बनाया जायेगा। यहाँ पर श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधा प्रदान की जाएगी, जैसे रुकने की, रहने – बैठने, लाइट इत्यादी। आने वाले दिनों में ये जगह भव्य हो, विकसित हो इस दिशा में प्रयास होगा।”
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के बारे में आगे विधायक जी कहते हैं “यह मंदिर तमाम लोगों के आस्थाओं का केंद्र है, यह केवल बेलघाट ही नहीं, यहाँ बाकी सभी जगहों से जुड़ा हुआ है।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ पर जो बजट मिला हुआ है उससे यहाँ पर सौंदर्यीकरण होगा, पहले पेज में यात्री भवन बनेगा, सौचालय बनाया जाएगा, सड़क विकसित की जाएगी। दूसरे फेज में मंच (रामलीला मंच का काम) और बाउंड्री वॉल का कराया जाएगा।
– Anup Singh
CNEWS