दो दिन चलकर बंद कर दी बस – कम्हरिया घाट

Kamhariya Ghat

कम्हरियाघाट पुल बनने से प्रयागराज, अंबेडकर अयोध्या के लिए मिला है नया विकल्प, लेकिन…

18 अगस्त को सीएम ने कम्हरियाघाट पुल का उद्घाटन किया था. पुल बनने से पूर्वांचल के 20 लाख लोगों को राहत मिली. उन्हें
उम्मीद थी कि परिवहन निगम की बसों का संचालन होने से फायदा होगा साथ ही गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाले लोगों का समय के साथ पैसा भी बचेगा, पुल के रास्ते बस चलाने के लिए बीते सितंबर में रूट सर्वे भी कराया गया क्षेत्र के लोग रोडवेज बस शुरू होने से काफी खुश हुए, लेकिन विभाग ने दो से तीन दिन ही बस का संचालन कर सेवा बंद कर दी. इससे लोगों को निराशा हाथ लगी ह। परिवहन विभाग ने
किया था सर्वे परिवहन विभाग का दावा था कि गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी कम होने के साथ किराया भी करीब ५० रुपए सस्ता हो जाएगा. कम्हरियाघाट पुल के रास्ते प्रयागराज, अंबेडकरनगर और अयोध्या के लिए नया विकल्प है. वहीं, कम्हरियाघाट पुल के रास्ते प्रयागराज जाने के लिए गोरखपुर से सिकरीगंज या खलीलाबाद से घनघटा होते हुए बसें चलाई जानी थीं, साथ ही गोरखपुर से कम्हरियाघाट, रामनगर,शाहगंज और जौनपुर होते हुए बसें सीधे प्रयागराज के लिए जानी थीं. इसके लिए परिवहन निगम की ओर से सर्वे भी किया गया, लेकिन अभी तक बसों का संचालन नहीं होने से प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. बसों का संचालन न होने से करीब 10 लाख लोग प्रभावित हैं।

लोगों की राय:

कम्हरियाघाट पुल से रोडवेज बसों के संचालन नहीं होने से लोगों को काफी समस्या हो रही है, जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है।
– मुसाफिर सिंह,
पूर्व प्रधान कम्हरिया

बस नहीं चलने से लोग मजबूरन प्राइवेट बसों से सफर कर रहे हैं. रोडवेज बस चलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी
– रोहित गुप्ता,
कम्हरिया

बसे अगर चलने लगती तो लोगों को राहत मिल जाती, हर रोज इस पुल से काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है
– आशुतोष सिंह
कम्हरिया

कम्हरिया पुल पर दो से तीन दिन ही रोडवेज बसों का संचालन हुआ था. इसके बाद इसे बंद कर दिया गया. अब सेवा बहाल नहीं है.
– गणेश गुप्ता,
कम्हरिया

बसें नियमित चलने लगती तो इससे अधिक संख्या में लोगों को लाभ मिलता विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
– अरुण कुमार
दुबे, मनिकापार

परिवहन विभाग की ओर से दो से तीन दिन बस चलाने के बाद बंद नहीं करना चाहिए था. इससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.
– गणेश कुमार,
नगवा भगवान

———————————————————-

परिवहन विभाग से जानकारी नीचे दी गयी है।

कम्हरियाघाट पुल से रोडवेज बस का संचालन करने के लिए सर्वे कराया गया है. दो से तीन दिन तक टेस्टिंग के लिए बस का संचालन किया गया था. जल्द ही किराया आदि का निर्धारण होने के बाद राप्तीनगर डिपो की बसें कम्हरियाघाट पुल होते हुए चलाई जाएंगी.
– पीके तिवारी,
आरएम गोरखपुर रीजन

———————————————————-

 

– Anup Singh
Samruddhi News

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *