ब्राइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, बेलघाट, गोरखपुर के आठवें वार्षिकोत्सव में शामिल होकर विद्यार्थियों की अद्भुत ऊर्जा और प्रतिभा को नजदीक से देखने का अवसर मिला। इस विशेष आयोजन में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जो उनके आत्मविश्वास और उत्साह को दर्शाती हैं।
विद्यालय के प्रबंधक विनय शाही जी के नेतृत्व और विद्यालय परिवार के समर्पण का परिणाम है कि यह संस्थान शिक्षा जगत में द्वाबा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इस सफल आयोजन के लिए अत्यंत प्रिय भतीजे राहुल शाही को ढेरों शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई। साथ ही, अरुण कुमार दूबे जी के मार्गदर्शन और विद्यालय परिवार के अथक प्रयासों की भी सराहना करनी होगी, जिनकी बदौलत यह कार्यक्रम यादगार बना।
इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। वार्षिकोत्सव की इस भव्य प्रस्तुति के लिए पूरे विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएं।
#BrightWorldPublicSchool #Belghat #AnnualFunction #Education #Students #Talent #Gorakhpur #SchoolEvent #Success #Confidence