स्वच्छ जल, स्वस्थ समाज: बेलघाट प्रशासन की अनूठी पहल

स्वच्छ जल अभियान: मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर RO प्लांट की स्थापना

समाज के स्वास्थ्य एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए डॉ. पूजा सूर्य प्रकाश सिंह “कौशिक” और विकासखंड बेलघाट प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर आरओ प्लांट की स्थापना कर श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहल न केवल जल संकट के समाधान में मददगार साबित होगी, बल्कि जलजनित बीमारियों की रोकथाम में भी सहायक होगी।

स्वच्छ जल की यह व्यवस्था हेपेटाइटिस, टाइफाइड, पोलियो, हैजा जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव में सहायक होगी और स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी। यह पहल “जल ही जीवन है” की भावना को साकार करती है और स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस संदेश से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्षेत्रीय जनमानस इस पुनीत कार्य के लिए डॉ. पूजा सूर्य प्रकाश सिंह “कौशिक” एवं विकासखंड बेलघाट प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं। लोग इस जनहितकारी प्रयास का पूर्ण समर्थन कर रहे हैं और इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल मान रहे हैं।

 

 

 

#CleanWater #ROPlant #HealthySociety #Belghat #DrPoojaSingh #WaterIsLife #SwachhBharat #PublicWelfare #PureDrinkingWater #HealthCampaign
#स्वच्छजल #ROप्लांट #स्वस्थसमाज #बेलघाट #डॉपूजासिंह #जलहीजीवनहै #स्वच्छभारत #जनकल्याण #शुद्धपेयजल #स्वास्थ्यअभियान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *