दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की हीरक जयंती समारोह

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हीरक जयंती अंतर्जनपदीय कार्यक्रम के अंतर्गत बेलघाट ब्लॉक के नोडल केंद्र पंडित हरिसहाय पीजी कॉलेज, जैती-बेलघाट, गोरखपुर में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक उरुवा के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कृपाशंकर दूबे उर्फ जुगुनू दूबे ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य गोरखपुर श्री गौरीशंकर मिश्र उर्फ डिंकू मिश्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अखिलेश दूबे एवं प्राचार्य डॉ. सर्वेश दूबे ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने विश्वविद्यालय की स्थापना के 75 वर्षों की उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने हीरक जयंती समारोह को शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और इसे प्रेरणादायक आयोजन बताया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं सहभागियों ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

#हीरकजयंती #गोरखपुरविश्वविद्यालय #शिक्षा #ब्लॉकस्तरीयकार्यक्रम #दीनदयालउपाध्याय #बेलघाट #समारोह #शिक्षाक्षेत्र

#HirakJayanti #GorakhpurUniversity #Education #BlockLevelProgram #DeenDayalUpadhyay #Belghat #Celebration #AcademicEvent

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *