हो जाइए जागरूक– जागो ग्राहक जागो

BELGHAT.COM में आप सभी का स्वागत वदंन और अभिनंदन करता है ‌ 👉 हमारा प्रयास आप के लिए कुछ खास👌
गांव की बात अपनों के साथ आओ मिलकर करते हैं चर्चा

हो जाइए जागरूक– जागो ग्राहक जागो – 🧑‍💻🔍🔍

गांव व पिछड़े क्षेत्र के लिएं विशेष सुचना

आपके सामान की गुड़वक्ता और सामान की परख हेतु सही बिल, यानी खरीदे गए सामान की पक्की रसीद जरुर मांगें। क्या स्वर्ण व्यवसायिक ग्राहक को पक्की रसीद देता है या रसीद के नाम पर कच्चा बिल?

जी हां, जागो ग्राहक जागो! एक सन्देश के माध्यम से आज के जमाने में उपभोक्ता को जागरूक करने के लिए सरकार, प्रशासन, और प्रचार-प्रसारण अनेक माध्यमों से उपभोक्ताओं को जानकारियाँ प्रदान कर रहे हैं।

आपको बताना चाहेंगे कि सोना और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, इस बाजार में भाव (रेट) चढ़ते-उतरते रहते हैं और ग्राहकों को यह समझना जरूरी है। अन्यथा, वे सामान खरीद लेते हैं, और अगर बाद में समस्या होती है, तो समाधान करना मुश्किल हो सकता है। पक्का बिल अनेक समस्याओं से आपको बचा सकता है। चाहे आप जो भी सामान खरीदें, उसमें बाजार में सही रेट भाव बिल में लिखा जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो उसका समाधान आसानी से हो सके।

यह संदेश बीते हुए व्यक्ति के अनुभवों पर आधारित है, और जनहित में जारी जनमानस की समस्याओं से निजात हासिल करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है।

Published
Categorized as News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *