परिचय – अनूप कुमार सिंह, मकरहां, बेलघाट

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल छोर बेलघाट विकास खंड मकरहां के मूल निवासी हैं अनूप कुमार सिंह पुत्र स्व रामबहादुर सिंह समाजिक जीवन के साथ साथ, समाज सेवा कार्यों में निरंतर संकल्पित रहते हैं। जहां तक पता है हमें, अनूप सिंह अपने क्षेत्र के लिए बहुत सारे ऐसे कार्य किए हैं जो बेहद सराहनीय है। जहाँ बेलघाट से दक्षिणी छोर काफी पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है, उन सभी समस्याओं को सबंधित अधिकारीयों के पास ले जाने में में अनूपजी का काफी सहयोग रहा है।

जब हम लोगों ने बाबू अनूप कुमार सिंह से कुछ जानने कि कोशिश किया तो उन्होंने बताया कि सन् 2018 से अपने निजी जीवन के साथ साथ समाज सेवा कार्यों में निरंतर समस्या के समाधान हेतु प्रयासरत रहते हैं और क्षेत्र के समस्याओ के लिए निरंतर समस्याओं निजात हेतु लड़ाई लड़ते रहते हैं। परिवहन विभाग कि बस संचालित कि व्यवस्था कि हो, या लंबी बिमारी से पीड़ित व्यक्ति कि आर्थिक सहायता कि व्यवस्था हो, और किसी भी जन मानस के सहयोग रहा हो, सभी में हमारे अनूप जी सहयोगी साबित हुए हैं।

हम ऐसे व्यक्तियों को अपने प्लेटफार्म पर निरंतर बल देते रहेंगे जो गांव क्षेत्र के विकास का नेतृत्व करने की भूमिका कर रहे हों। उनकी भूमिका बड़ी ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। वैसे ही व्यक्ति हमारे अनुपजी हैं, हमारे सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार बाबू अनूप सिंह ने समस्याओं को निजात हेतु सन् 2019 में पत्रकारिता जगत में लोगों कि आवाज बनकर निरंतर चाहे सड़क की समस्या हो या स्वास्थ्य से संबंधीत सरकारी हास्पिटलो से जुड़ी समस्या हो, उनके निजात के लिए अनूपजी का निरंतर पहल जारी है। अनूप जी इन सभी समस्याओं की निजात हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी कई बार मिल चुके हैं और समस्याओं का समाधान भी हुआ है। और बता दें जिससे क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अनेकों जनमानस के हित में योजनाओं का लाभ मिला है।

एक संदेश 👉 हमारा उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर दिखाना और बताना है की जनमानस हित के लिए अगर किसी को भी लगता है निस्वार्थ सहयोग के साथ ऐसे व्यक्ति हैं तो उनके सहयोग में अवश्य ही अपना हाथ आगे बढ़ाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *