10,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी: इंस्पायर अवार्ड के लिए बेलघाट के तीन बच्चे चयनित

भारत सरकार के प्रतिष्ठित इंस्पायर अवार्ड के लिए बेलघाट क्षेत्र के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इन सभी को 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

 

चयनित विद्यार्थी:
1️⃣ तुषार – उच्च प्राथमिक विद्यालय, हरदत्तपुर
2️⃣ पायल – उच्च प्राथमिक विद्यालय, तिवारीपुर
3️⃣ राधा – कंपोजिट विद्यालय, सोहनाग

 

इन प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बेलघाट ने उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🎉 बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ! 🎉

 

 

Source: Vijay Kumar Chaudhary

#INSPIRE_Award #Scholarship #Belghat #StudentAchievement #Education #GovernmentInitiative #InspireAward2025 #UPStudents #Hardattpur #Tewaripur #Sohanag #PrathamikShikshakSangh

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *