गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पासपोर्ट कार्यालय के आसपास सक्रिय फर्जी पासपोर्ट गिरोह के नेटवर्क का दायरा बढ़ता नजर आ रहा है। पुलिस जांच में पांच और लोगों के इस अवैध गतिविधि में शामिल होने की आशंका जताई गई है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों की मोबाइल सीडीआर और पूछताछ के आधार पर पुलिस नए सुराग जुटा रही है। जांच में यह भी पता चला है कि मामला दर्ज होने के बावजूद गिरोह के सदस्य फर्जी पुलिस रिपोर्ट लगवाने और पासपोर्ट जारी कराने का काम कर रहे थे। गिरोह मुख्य रूप से बड़हलगंज, गगहा, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के लोगों को अपने जाल में फंसाकर अवैध तरीके से पासपोर्ट बनवाने का काम कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपित विशाल सिंह और उसके सहयोगी हरेंद्र प्रताप से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है, जिससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
पासपोर्ट कार्यालय के बाहर करते थे गोरखधंधा
गोरखनाथ पुलिस ने शनिवार को ललितापुरम निवासी विशाल सिंह और बेलघाट के सिसवा बाबू निवासी हरेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में विशाल सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2015 से अवैध रूप से पासपोर्ट बनवाने का काम कर रहा है। कुछ वर्षों तक उसने पासपोर्ट कार्यालय के पास एक दुकान भी संचालित की, लेकिन बाद में बंद कर दी। उसने पुलिस को कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं, जिनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
विशाल सिंह का नेटवर्क बेहद मजबूत था। उसके पास दूर-दराज से लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए संपर्क करते थे। गांवों में उसके एजेंट सक्रिय थे, जो ग्राहकों को उसके पास भेजते थे। दस साल से वह यह अवैध कारोबार कर रहा था और एक पासपोर्ट बनवाने पर उसे पांच हजार रुपये तक का मुनाफा होता था।
हरेंद्र प्रताप की भूमिका भी अहम
हरेंद्र प्रताप बीते एक साल से विशाल के साथ इस गिरोह में शामिल था। वह दो भाइयों में बड़ा है और उसके पिता हरपुर-बुदहट में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। परिवार वहीं रहता है, लेकिन हरेंद्र कुछ वर्षों से गोरखनाथ क्षेत्र की ललितापुरम कॉलोनी में किराए पर रह रहा था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार आरोपितों के मोबाइल की सीडीआर से कुछ और नाम सामने आए हैं। पुलिस इन संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है और साक्ष्य मिलने पर गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
– रवि कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ
Source:
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-gorakhpur-police-uncovers-passport-forgery-gang-with-new-arrests-201741735843694.html
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/gorakhpur-city-fake-passport-scam-busted-in-gorakhpur-two-arrested-23897245.html
#गोरखपुर #सिसवा_बाबू #बेलघाट #फर्जी_पासपोर्ट_गिरोह #गिरफ्तारी #पुलिस_जांच #क्राइम_न्यूज #उत्तरप्रदेश #पासपोर्ट_फ्रॉड
#Gorakhpur #SiswaBabu #Belghat #FakePassportRacket #Arrest #PoliceInvestigation #CrimeNews #UttarPradesh #PassportFraud