सड़कें जलमग्न, राहगीरों और संसाधनों का आवागमन हुआ बुरा हाल

बोल जनता बोल, Belghat.com दिखा रहा जमीनी हकीकत। कौन है दोषी, कब दूर होगी जलमग्न सड़कों की परेशानी

सड़कें जलमग्न, राहगीरों और संसाधनों का आवागमन हुआ बुरा हाल

 

गोरखपुर के दक्षिणी छोर पर स्थित बेलघाट ब्लॉक, मुख्यमंत्री के गृह जनपद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां की सड़कों का जाल पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है, लेकिन अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। सरकार निरंतर सड़कों की समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रही है, लेकिन बेलघाट की सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है।

 

बेलघाट-शाहपुर मार्ग, बेलघाट-महोलिया मार्ग, बेलघाट-महोलिया एकौना खुर्द मार्ग, शंकरपुर कमरिया घाट, और बेलघाट-शंकरपुर कुरी मार्ग जैसी कई प्रमुख सड़कें राहगीरों के लिए कष्टदायक बन चुकी हैं। स्कूली बच्चों, एंबुलेंस सेवाओं और आम जनता को इन सड़कों की खराब स्थिति के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

Belghat.com निरंतर क्षेत्र की समस्याओं को उजागर कर रहा है और समाधान की दिशा में प्रयासरत है। जनता पूछ रही है कि आखिर कब उन्हें इन खराब सड़कों से निजात मिलेगी?

 

– Anup Kumar Singh
www.belghat.com

1 comment

  1. मुख्यमंत्री जी से निवेदन है की इस सड़क के बारे में कुछ संज्ञान में ले जनता परेसान है कहीं कहीं तो आप पैदल जाने से डरेंगे सड़क ऐसी है

Leave a Reply to DRx.M.K.IDRISHI (Munna) Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *