राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ – पं हरिसहाय पी जी कालेज जैती बेलघाट

बेलघाट क्षेत्र स्थित पं. हरिसहाय पी.जी. कॉलेज, जैती, गोरखपुर में दिनांक 27 फरवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक संचालित होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात् ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ की प्रार्थना की गई।

स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत कर देश सेवा और समर्पण का भाव प्रकट किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार मिश्र एवं डॉ. उमेश शुक्ल ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरिश चंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी और राष्ट्र निर्माण एवं समाज सुधार की दिशा में इसकी भूमिका पर चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सर्बेश दूबे ने अध्यक्षीय संबोधन में स्वयंसेवकों को आशीर्वचन देते हुए बताया कि यह योजना भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य युवाओं में सामुदायिक सेवा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और उनका सर्वांगीण विकास करना है।

 

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवनींद्र शुक्ल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कमला कान्त मिश्र ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री इकबाल अहमद खान, डॉ. सचिंद्र कुमार, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. कृष्णमोहन मौर्य सहित अन्य गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक-स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।

 

Source: पण्डित हरिसहाय पीजी कॉलेज जैती-बेलघाट,गोरखपुर 
https://www.facebook.com/profile.php?id=100095661247626

 

 

 

 

#NSSCamp #NationalServiceScheme #YouthEmpowerment #CommunityService #SocialAwareness #Volunteerism #NSSIndia #SkillDevelopment #Leadership #PublicWelfare #EducationalInitiative #SocialResponsibility #NationBuilding #YouthForSociety #ServiceBeforeSelf #StudentLeadership #Gorakhpur #Belghat #HarishahayCollege #EducationForChange #Pt-Harisahay-PG-College #Jaiti

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *