आज हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में एक संदेश आया जिसमें मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत ₹4000 प्रति माह मिलने की बात कही गई थी। यह योजना उन बच्चों के लिए बताई गई थी जिन्होंने कोविड-19 में अपने माता-पिता को खो दिया है।
जब हमने इस योजना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो कहीं भी इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला। इंटरनेट पर भी ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मुझे लगता है कुछ समय इसके बारे में लोगों को जानकारी मिली थी, कुछ लोगों ने इसके लिए पंजीकरण और सत्यापन भी कराया था। हमारे एक परिचित ने बताया, “मैं पिछले 6 महीने से प्रयास कर रहा हूं, सारा पेपर वर्क पूरा कर लिया, जिले पर भी जमा कर दिया। जिस बच्चे के नाम पर फॉर्म भरा था, उसे गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ले जाकर वेरिफाई भी करवा दिया, फिर भी आज तक कुछ नहीं हुआ। ब्लॉक में पता किया तो विभाग का कहना है कि अभी तक किसी को इसका लाभ नहीं मिला है।”
इस संबंध में हमने @UPMahilaKalyan को भी ट्वीट करके जानकारी मांगी है। अब देखना यह है कि वहां से कोई आधिकारिक जवाब मिलता है या नहीं। यदि आपको भी इस योजना के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया साझा करें।
#मुख्यमंत्रीबालआशीर्वादयोजना #GovtScheme #FakeNewsCheck #योजना #बालआशीर्वादयोजना #UPGovt #SocialWelfare #ViralMessage #FactCheck #CovidOrphans #योजना की सच्चाई #GovernmentSchemes #योजनासमाचार #UPMahilaKalyan #Belghat #Gorakhpur #UPNews #WelfareScheme #सरकारीयोजना #सचयाझूठ #SchemeVerification #योजनाअपडेट #जनकल्याण #HelpForOrphans #ChildWelfare #GovernmentAid