अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होली फ्लेम एकेडमी के छात्रों ने झांकी और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का प्रभावशाली संदेश दिया। इस कार्यक्रम ने महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उत्साहवर्धक आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधक इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह (विक्की सिंह) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खजनी विधायक श्रीराम चौहान, ब्लॉक प्रमुख डॉ. पूजा सूर्य प्रकाश कौशिक, थाना अध्यक्ष विकास नाथ सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
छात्रों की प्रस्तुति ने छोड़ी गहरी छाप
छात्रों ने अपनी झांकियों और नाट्य मंचन के माध्यम से महिला शिक्षा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। खासकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और महिला उद्यमिता पर आधारित झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और समाज को महिलाओं की शक्ति को पहचानने का संदेश दिया।
गणमान्य व्यक्तियों ने किया प्रोत्साहित
विधायक श्रीराम चौहान ने कहा,
“आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ उठाकर वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं।”
ब्लॉक प्रमुख डॉ. पूजा सूर्य प्रकाश कौशिक ने कहा,
“महिलाओं का सशक्तिकरण शिक्षा और आत्मनिर्भरता से ही संभव है। हमें हर स्तर पर उन्हें सहयोग और सम्मान देना चाहिए। जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तब समाज और देश भी प्रगति करेगा।”
समाज को जागरूक करने की पहल
होली फ्लेम एकेडमी द्वारा किया गया यह प्रयास समाज को जागरूक करने का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि नारी शक्ति अब और रुकेगी नहीं, बल्कि आगे बढ़ेगी, अपने अधिकार पहचानेगी और आत्मनिर्भर बनेगी।