गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आयोजित मंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेलघाट की आराध्या ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जेपी चंद कॉन्वेंट विद्यालय मढ़हाँ की छात्रा आराध्या ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मूल रूप से मकरहां गांव की निवासी आराध्या की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
उनके पिता, संतोष पांडे ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने भी आराध्या को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आराध्या की प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें सबसे आगे रखा।
Source: News 21
https://www.youtube.com/@News21National
#Aaradhya #Makarhan #Belghat #CulturalCompetition #Gorakhpur #DeendayalUpadhyayUniversity #Talent #Achievement #ProudMoment #Success #SchoolAchievement