झिझक छोड़ बेहिचक हिंदी में अपना कार्य करें -संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक,भारतीय स्टेट बैंक
हिंदी न सिर्फ भारत की जन-जन की भाषा है बल्कि यह देश की राजभाषा भी है । एक सार्वजनिक उपक्रम होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार हमें अपना अधिकतम कार्य हिन्दी में ही करना अपेक्षित है। प्रेरणा और प्रोत्साहन की नीति पर चलते हुए भारत सरकार राजभाषा हिंदी को जन-जन के मन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। हिन्दी भाषी क्षेत्र से होने के कारण हमें हिन्दी का पर्याप्त ज्ञान है परंतु अपनी कामकाज में हिन्दी को अपनाने के लिए सिर्फ हिन्दी का ज्ञान ही पर्याप्त नहीं, इसके लिए हमें अपनी झिझक त्यागकर बेहिचक हिंदी में अपना कार्य करना होगा क्योंकि हिंदी में अभिव्यक्ति बेहद आसान है।“
यह विचार आज भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय, गोरखपुर में आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक के उप महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार ने व्यक्त किए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है।
Source: Samruddhi News, Vipin Kumar Singh, Patrakar