बेलघाट, गोरखपुर – हीरक जयंती अंतर जनपदीय विविध प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत पंडित हरि सहाय पीजी कॉलेज, जैंती बेलघाट को विकास खंड बेलघाट के नोडल केंद्र के रूप में नामित किया गया है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेश मिश्र एवं अवनींद्र शुक्ल ने जानकारी दी कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं 12 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
इस प्रतियोगिता में बेलघाट ब्लॉक के प्राथमिक, माध्यमिक, इंटरमीडिएट एवं महाविद्यालय स्तर के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
विद्यालयों को भेजी गई सूचना
इस संबंध में जिविनि (दीदउ गोविवि) द्वारा सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखित सूचना भेजी जा चुकी है। इससे अधिकतम संख्या में छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, जहां वे अपनी खेल, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकेंगे।
#बेलघाट #खेलऔरसंस्कृति #साहित्यिकप्रतियोगिता #छात्रप्रतिभा #शैक्षणिककार्यक्रम #ब्लॉकस्तरीयप्रतियोगिता #विद्यालयगतिविधियाँ #कॉलेजकार्यक्रम #युवासशक्तिकरण #अकादमिकप्रतियोगिताएँ #सांस्कृतिकमहोत्सव #अंतरविद्यालयप्रतियोगिता #पाठ्येतरगतिविधियाँ #गोरखपुरकार्यक्रम #प्रतिभाप्रदर्शन
#Belghat #SportsAndCulture #LiteraryCompetition #StudentTalent #EducationEvents #BlockLevelCompetition #SchoolActivities #CollegeEvents #YouthEmpowerment #AcademicCompetitions #CulturalFest #InterSchoolCompetition #ExtracurricularActivities #GorakhpurEvents #TalentShowcase #hirakJayanti