ब्राइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम भी है। इसी सोच के साथ ब्राइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन कर रहा है।

यह विशेष आयोजन 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को सायं 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बेलघाट के द चन्द्रकांता पैलेस, मझगाँवा में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने कला, संस्कृति और शैक्षिक उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे।

विद्यालय परिवार एवं आयोजकों की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षा प्रेमियों को इस विशेष अवसर पर सादर आमंत्रण दिया जाता है। आपका स्नेह और सहयोग बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरणादायक होगा।

कार्यक्रम की विशेषताएँ:

  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं नृत्य कार्यक्रम
  • नाट्य मंचन एवं पारंपरिक लोक नृत्य
  • विद्यार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान
  • विशेष अतिथियों के प्रेरणादायक संबोधन

विद्यालय परिवार, विशेष रूप से जे.पी. शाही, राहुल शाही, गौरीश प्रताप शाही एवं समस्त विद्यालय परिवार एवं मित्रगण, सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।

आइए, इस रंगारंग उत्सव का हिस्सा बनें और बच्चों के उत्साह को बढ़ाएँ।

 

Source: Rahul Shahi & Gulab Singh

 

 

#Belghat #BrightWorldPublicSchool #वार्षिकोत्सव #AnnualFunction #Education #CulturalEvent #SchoolFest #BelghatEvents #StudentsTalent #belghat_com #Gorakhpur #SchoolAnnualDay #KidsPerformance #TalentShow #CulturalFestival #EducationMatters #LearningWithFun #StudentSuccess #FutureLeaders #ChildrenEvent #AcademicExcellence #FestivalOfLearning #BWPSEvent #YouthTalent #ArtAndCulture #SchoolCelebration #EventInGorakhpur #ProudMoment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *