बेलघाट ब्लॉक में सुशासन कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेलघाट ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को तीन दिवसीय सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम की रूपरेखा बीडीओ सतीश कुमार सिंह द्वारा तैयार की गई, जिसमें विभिन्न संबंधित विभागों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में योगी सरकार के आठ वर्षों में लिए गए प्रमुख फैसलों, योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूजा कौशिक जी उपस्थित थीं, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

 

महत्वपूर्ण योजनाओं पर जानकारी और लाभ वितरण
कार्यक्रम के दौरान अन्नदाता किसान समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी जैसी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसी के साथ उद्यमी – समृद्ध व्यापार और अंत्योदय से सर्वोदय थीम आधारित योजनाओं को भी प्रमुखता से उजागर किया गया।
युवाओं को सीएम युवा योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन भरने के लिए प्रेरित किया गया और लाभार्थियों को सेक्शन लेटर और चेक का वितरण भी किया गया।

प्रदर्शनी और मुख्य उद्देश्य
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य में प्रदेश सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को उजागर करना और समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना शामिल था। कार्यक्रम में सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, और बुनियादी ढांचे के विकास की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिससे लोगों को इन क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी मिल सके।

 

बीडीओ सतीश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा, इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में हुए विकास कार्यों और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।”

 

Source: बृज भूषण दूबे

#UttarPradesh #GoodGovernance #GovernmentSchemes #Belghat #SevaSurakshaSushasan #FarmerProsperity #WomenEmpowerment #InfrastructureDevelopment #YouthEmployment #EntrepreneurGrowth #CMYouthScheme #DevelopmentWorks #PublicWelfare @belghat #उत्तरप्रदेश #सुशासन #सरकारीयोजनाएं #बेलघाट #सेवासुरक्षासुशासन #किसानसमृद्धि #महिलासशक्तिकरण #अवसंरचनाविकास #युवाउन्मुखयोजना #उद्यमविकास #सीएमयुवायोजना #सरकारकीउपलब्धियां #विकासकार्य #जनकल्याण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *