प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में दो डॉक्टर बर्खास्त

लखनऊ। प्राइवेट प्रैक्टिस करने के आरोप में दो डॉक्टरों को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। इसमें एक बाराबंकी तो बाराबंकी तो दूसरा गौतमबुद्धनगर में कार्यरत था। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मरीजों के हितों की किसी भी कीमत पर अनदेखी नहीं होने दी की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बाराबंकी जिले के राम सनेही घाट सीएचसी में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ प्राइवेट प्रैक्टिस करने की शिकायत मिली थी। जांच के बाद उन्हें वर्ष 2017 में निलंबित किया गया था। फिर भी उन्होंने प्राइवेट प्रैक्टिस जारी रखी। ऐसे में दोबारा जांच में पुष्टि होने पर इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। ब्यूरो

-Anup Singh (Samrudhi News)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *