१. उत्तर प्रदेश के हर ग्राम सभा में पड़े निस्प्रयोज्य शौचालय का अब होगा कायाकल्प
२. निजी शौचालय की मरम्मत 5 हजार रुपया खर्च करने का आया शसनादेश
३. ग्राम पंचायत सहायक को इस काम की मिली जिम्मेदारी
४. रोट्रोफिटिंग सर्वे के माध्यम से निस्प्रयोज्य शौचालयों की फोटो खींच कर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी पंचायत सहायक को मिली
अब देखना दिलचस्प होगा कि जीरो ग्राउंड पर इसका कितना अनुपालन सदुपयोग हो पाता है
गुलाब सिंह (समाज सेवक)
स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम, उत्तर प्रदेश
9892460260
9819460260