अप्रैल से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। शेष बचे कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव एवं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया और 31 मार्च तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान बेलघाट के कम्हरियाघाट पुल के पास एप्रोच को सुरक्षित करने के कार्यों की समीक्षा की। सरयू नदी की धारा मोड़ने और त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था को भी देखा। सहजनवां के पास भगवानपुर टोल प्लाजा का निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं ताकि 1 अप्रैल से एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया जा सके।
तेजी से हो रहा निर्माण कार्य
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जनवरी में शुरू होने वाला था, लेकिन बेलघाट के पास सरयू नदी की तेज धारा के कारण कुछ तकनीकी समस्याएं आईं। सेतु निगम द्वारा यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है, जिसमें शीट पाइल, टेक्सटाइल ट्यूब और ड्रेजर चैनल शामिल हैं। इस परियोजना पर कुल 198 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं और यह कार्य अब पूरा होने की ओर है।
लखनऊ की दूरी होगी कम
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91.35 किमी लंबा है और यह गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और आजमगढ़ के लोगों को सुविधा देगा। इसके माध्यम से लखनऊ की यात्रा मात्र 3.30 घंटे में पूरी की जा सकेगी। पारंपरिक मार्ग की तुलना में यह मार्ग 30-40 किमी अधिक लंबा है, लेकिन बिना किसी अवरोध के होने के कारण यात्रा का समय कम लगेगा।
दो यूटिलिटी सेंटर होंगे विकसित
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे की तर्ज पर दो बड़े यूटिलिटी सेंटर बनाए जाएंगे। 30-30 एकड़ में बनने वाले इन सेंटरों में पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट और वाहन मरम्मत के लिए गैराज की सुविधा होगी। पहला यूटिलिटी सेंटर गोरखपुर में और दूसरा आजमगढ़ में बनाया जाएगा। यूपीडा बोर्ड की बैठक में इन सेंटरों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
–
Source (S.N.B)
–
#GorakhpurLinkExpressway #UttarPradeshDevelopment #UPExpressways #GorakhpurNews #RoadInfrastructure #TravelEase #LucknowJourney #EasternUPDevelopment #UtilityCenters #UPGovernment
#गोरखपुरलिंकएक्सप्रेसवे #यूपीएक्सप्रेसवे #गोरखपुरसमाचार #यूपीविकास #सड़कनिर्माण #परिवहनसुविधा #लखनऊयात्रा #पूर्वांचलविकास #यूटिलिटीसेंटर #यूपीसरकार