गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को कटान से बचाने के लिए कम्हरिया घाट पुल, बेलघाट के पास सरयू नदी की धारा मोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है। यह कार्य मई तक पूरा होने की संभावना है। नदी की धारा को मोड़ने के लिए जियो ट्यूब में बालू भरकर और चैनल कटिंग तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। लगभग 1.70 किमी क्षेत्र में यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें 26 मीटर गहराई तक लोहे की शीट डाली जा रही है। इसके अलावा, 40 मीटर चौड़ाई और 5 मीटर गहराई तक बालू भरकर उसे दबाया जा रहा है।
कटान रोकने के लिए विशेष उपाय
कम्हरिया घाट पुल के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को सुरक्षित रखने के लिए जियो टेक्सटाइल ट्यूब में बालू भरकर कटान को रोका गया है। अब धारा मोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है, जिसे मई तक पूरा कर लिया जाएगा।
सरयू नदी की धारा को मोड़ने के लिए सेतु निगम ने त्रिस्तरीय सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इसके तहत:
- नदी के किनारे कटान रोकने के लिए 1500 मीटर लंबाई में 20×3 मीटर के जियो टेक्सटाइल ट्यूब में बालू भरकर दीवार बनाई गई है।
- सिल्ट जमीन के बाद नदी को 40 से 50 मीटर दूसरी ओर शिफ्ट किया जाएगा।
- मौजूदा धारा को मुख्य धारा की ओर मोड़ने के लिए नदी में चैनल कटिंग की जा रही है, जिसमें बांस-बल्ली के सहारे जियो ट्यूब का उपयोग किया जा रहा है।
- करीब 1700 मीटर की लंबाई में हो रहे इस कार्य से नदी की धारा सीधी होगी।
- कटान को रोकने के लिए 26 मीटर गहराई में लोहे की शीट डाली जा रही है और 40 मीटर चौड़ाई व 5 मीटर गहराई तक बालू भरकर उसे भारी मशीनों से दबाया जा रहा है। यह कार्य भी दो महीने में पूरा हो जाएगा।
अन्य निर्माण कार्य भी होंगे पूरे
यूपीडा के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर जैतपुर समेत अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य इसी महीने पूरे हो जाएंगे। कम्हरिया घाट पुल की सुरक्षा और नदी की धारा मोड़ने का कार्य भी जारी है।
इसके अलावा, जन सुविधा केंद्र के लिए पहले से जमीन तय कर दी गई है। अस्पतालों के लिए निर्देश मिलते ही स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Source: अपना बेलघाट 🙏 (ANUP SINGH)
#SaryuRiver #KamhariyaGhat #GorakhpurLinkExpressway #RiverDiversion #FloodPrevention #Infrastructure #UPEIDA #ErosionControl #BridgeSafety