जासं, कुई बाजार : विकास खण्ड बेलघाट के अन्तर्गत आने वाले कटघरा गांव की विद्युत आपूर्ति भगवान भरोसे चल रही है। आपूर्ति बांस-बल्ली के सहारे चल रही है। अशोक साहू, बिनोद साहु, लालचंद, जित्तन, फूलचन, काशी, मिठाई, अनिल, जितेंद्र सहित कई लोगों में रोष है । उनका कहना है कि विद्युत आपूर्ति के लिए अभी तक एक भी पोल नहीं लगाया गया है। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि पोल लगाने का काम ठीकेदार द्वारा कराया जाता है। उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है, जैसे ही परोल की उपलब्धता होती है तो लगवा दिया जायेगा।
Credit : Himanshu Shukla, Dainik Jagaran
26 comments